


कुलानुशासक बोले छात्रों ने काटी बिजली,छात्रों ने आरोप को गलत ठहराया
झांसी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उप्र के झांसी स्थित नवाबाद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस के सरदार वल्लभभाई पटेल बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल में बिजली, पानी और मेस बंद हो जाने के चलते जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुलानुशासक की मीडिया से वार्ता के बाद छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया। रोकने आए सुरक्षाकर्मियों के साथ छात्रों की धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद मामला और तूल पकड़ गया।
बताया गया कि आंदोलन कर रहे यूनिवर्सिटी के छात्र सरदार वल्लभ भाई हॉस्टल में रहते हैं। लेकिन इस हॉस्टल को खाली करा कर विश्वविद्यालय उन्हें समता हॉस्टल में शिफ्ट कर रहा है। कुछ छात्र वहां गए तो उनका कहना था कि यहां उतनी क्षमता नहीं है। बावजूद इसके एक कमरे में 30 स्टूडेंट्स को रखा जा रहा है। इसके चलते वे वापस फिर से सरदार पटेल हॉस्टल में आकर रहने लगे। छात्रों का आरोप है कि मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर हॉस्टल की बिजली कटवा दी। साथ ही मेस का भी गेट एक सप्ताह पूर्व से बंद कर रखा है। जिसके चलते यहां खाना खाने आने वाले छात्रों को बाहर से खाना लेना पड़ रहा है।
यहां नहीं रहने देंगे
छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने वार्डन से बात की तो उनका कहना था कि जहां भी जाना हो जाओ, यहां नहीं रहने देंगे। बावजूद इसके मंगलवार रात छात्र हॉस्टल में ही रुके। लेकिन, यहां बिजली पानी नहीं होने के चलते वह आधी रात को विश्वविद्यालय के मुख्य दरवाजे पर लेट गए। जब वहां कोई बात नहीं बनी तो बुधवार की दोपहर में छात्रों ने हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि जबतक उन्हें सही व्यवस्था नहीं मिल जाती वह कहीं नहीं जाएंगे।
छात्रों पर बिजली बिजली काटने का आरोप
हॉस्टल के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की समस्या सुनने पहुंचे विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. आरके सैनी ने बुधवार काे मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी छात्रों की समस्या का समाधान एक दिन में कर दिया जाएगा। वहीं, उन्होंने हॉस्टल की बिजली काटने के मामले पर कहा कि बिजली छात्रों ने खुद काटी है। विश्वविद्यालय ने ऐसा कुछ नहीं कराया।
बिजली काटने के आरोप पर भड़के छात्र
हॉस्टल के लगभग 150 से अधिक छात्रों ने प्रॉक्टर के बयान के बाद हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें झूठे आरोप लगाकर दोषी बताया जा रहा है। छात्राें का कहना था कि भला हम लोग बिजली का तार क्यों और कैसे काटेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय उन्हें हॉस्टल से बाहर निकालने के लिए ये सब किया है। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी तो सुरक्षा गार्डों ने छात्रों के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। जिसके बाद मामले और बिगड़ गया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें गार्डों ने पीटा है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
