Uttrakhand

कृत्रिम अंग शिविर के पहले दिन 120 वृद्धजनों का पंजीकरण

शिव मंदिर हर्रावाला में वृद्धजनों का पंजीकरण शिविर।।

देहरादून, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से संचालित वयोश्री योजना के अंतर्गत (आयु 60 वर्ष से अधिक) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर, जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पहले चरण में बुधवार को शिव मंदिर हर्रावाला आयोजित शिविर में 120 वृद्धजनों का पंजीकरण किया गया।

सभी चयनित वृद्धजनों को आगामी 17 सितंबर को लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट,सुभाष रोड देहरादून में कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि 11 सितंबर को नथुआवाला में बह्रापुरी में 12 और और बदरीपुर में 13 सितंबर को

इसी प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शोविक दास, विशाल मौर्य, कुणाल कटारिया, आशुतोष दीक्षित तथा डीडीआरसी की तरफ से राजेश कुमार, उमेश ग्रोवर एवं जिला समाज कल्याण विभाग देहरादून की ओर से गंभीर सिंह रावत, गगन कुमार थापा और हर्रावाला पार्षद देवी दयाल ओडवाल ने प्रतिभाग किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top