Chhattisgarh

धमतरी:रेत का अवैध परिवहन, 10 वाहनों पर की गई कार्रवाई

रेत परिवहन कर रहे जब्त वाहन।

धतमरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के कई इलाकों में कार्रवाई करते हुए 10 वाहन जब्त किए गए।

जिला खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने 10 सितंबर को जिले के विभिन्न स्थान बुडेनी, नारी, खट्टी, मेघा,भाटागांव, दोनर, सेलदीप, राजपुर, लीलर, कुंडेल, ढीमरटिकुर, अछोटा, कलारतराई आदि स्थानों पर सघन जांच किया। इस दौरान बिना पिटपास रेत के अवैध परिवहन कर रहे ग्राम दोनर से तीन वाहन और मंदरौद सेलदीप से दो हाइवा जब्त कर कार्रवाई की गई है। इसी तरह ग्राम अछोटा से चार ट्रेक्टर तथा कलारतराई से एक टिप्पर समेत कुल 10 वाहनों को बिना पिटपास रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई। इस दौरान आठ वाहनों को जब्त कर कंपोजिट बिल्डिंग धमतरी तथा दो वाहनों को थाना भखारा में अभिरक्षा में रखा गया है।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि खान और खनिज ( विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्रवाई किया गया है। उन्होंने बताया कि रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई करने से रेत माफियों में हड़कंप मच गया है। ग्राम पंचायत अछोटा, कोलियारी, तेंदूकोन्हा, अमेठी समेत आसपास क्षेत्र के महानदी किनारे से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर-ट्राली से चोरी की जा रही है। ऐसे रेत चोरों और माफियों पर जिला खनिज विभाग शिकंजा कसने कोशिश में है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। अलसुबह चार बजे से रेत चोरी शुरू हो जाता है, जबकि जिला खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व टीम गिनती के दिन ही कार्रवाई करते हैं जबकि रेत चोरी पूरे सालभर होता है। यही वजह है कि रेत माफियों के हौसला बुलंद है।

मालूम हो कि वर्षाकाल के दौरान जिलेभर के रेत खदानें बंद है, लेकिन माफिया रेत चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। महानदी से रेत की चोरी कर बिना पिटपास रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। ऐसे रेत माफियों पर जिला खनिज विभाग इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी हरिदास भारद्वाज ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनन और रेत चोरी पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top