Uttar Pradesh

कन्नौज: विकसित भारत के लिए किसान, स्वयं सहायता समूह और श्रमिकों ने भी दिए सुझाव

कन्नौज: विकसित भारत के लिए किसान, स्वयम सहायता समूह और श्रमिको ने भी दिए सुझाव
कन्नौज: विकसित भारत के लिए किसान, स्वयम सहायता समूह और श्रमिको ने भी दिए सुझाव

कन्नौज , 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश /2047 अभियान के अंतर्गत प्रबुद्धजनों ने हर्षवर्धन सभागार विकास भवन में महिला प्रधान, महिला समूह, तथा श्रमिक संगठनों के साथ संवाद कार्यक्रम संवाद किया और उनके विचार व सुझाव प्राप्त किए।

संवाद में शासन से नामित प्रबुद्धजनों अवधेश बहादुर सिंह, पन्नालाल सिंह चौहान ने कहा कि यह हर नागरिक की आकांक्षाओं को शामिल करने का माध्यम है। विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं के नवाचारी सुझावों को विकसित उत्तर प्रदेश के विजन दस्तावेज में समाहित करना बेहद आवश्यक है क्योंकि विकसित बनते प्रदेश में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की होगी जो देश प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों पर विकसित भारत के लक्ष्य को गति प्रदान करेंगे।

महिलाओं ने स्वयं सहायता समूहों की आजीविका को मजबूत करने की बात कही, वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला समूहों के साथ संवाद के दौरान ग्रामीण स्तर की प्राथमिकताएँ सामने आईं। महिलाओं ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण सामग्री की गुणवत्ता और समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बच्चों और महिलाओं की पोषण शिक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई गई। महिला समूहों ने स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता में शामिल करने पर जोर दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस पोर्टल को एकीकृत किया जाए, ताकि सेवाएँ समय पर मिल सकें। महिलाओं ने गांवों में रोजगार आधारित प्रशिक्षण, सिलाई-कढ़ाई केंद्र और फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की मांग की, जिससे महिलाएँ आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर कॉलेज की स्थापना हो और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाए ताकि लड़कियाँ निश्चिंत होकर पढ़ाई कर सकें।

प्रबुद्धजनों ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को अपने कार्यक्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं और उन्हें ऑनलाइन पोर्टल samarthuttarpradesh-up-gov-in पर अपने सुझाव दर्ज करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल की प्रक्रिया भी समझाई और बताया कि कोई भी नागरिक 05 अक्टूबर तक सीधे उत्तर प्रदेश सरकार को अपने सुझाव भेज सकता है। पोर्टल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों माध्यमों से आसान एक्सेस के साथ उपलब्ध है और कोड स्कैन कर भी फीडबैक साझा किया जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त स्वरोजगार राज कुमार लोधी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top