जम्मू,, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसयूआई, अधिवक्ता फैरोज खान ने श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर अधकुवारी के पास हुए भूस्खलन के बाद प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता पर गहरी चिंता व्यक्त की।
खान ने कहा कि “अद्भुत भूस्खलन के 13 दिन बीत गए, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान गई, यात्रा बाधित हुई और परिवार शोक में हैं। बावजूद इसके सरकार की तरफ से अब तक जवाबदेही का कोई शब्द नहीं आया।
29 अगस्त को सरकार ने तीन सदस्यीय समिति गठन की घोषणा की थी जो दो सप्ताह में रिपोर्ट देने वाली थी। यह समय 11 सितम्बर को पूरा हो रहा है लेकिन अभी तक न तो कोई अंतरिम रिपोर्ट आई है न प्रारंभिक निष्कर्ष और न ही किसी की जिम्मेदारी तय हुई है।
खान ने प्रशासन से कई अहम सवाल उठाएरू इस त्रासदी का कारण क्या था क्या पहले से चेतावनी या जोखिम के संकेत थे जिन्हें नजरअंदाज किया गया? श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कौन नाकाम रहा? बचाव कार्य क्यों देर और असंगठित था यात्रा कब सुरक्षित तरीके से फिर से शुरू होगी
खान ने कहा कि केवल मुआवजा न्याय नहीं है। सच्चा न्याय सुरक्षा पारदर्शिता और जवाबदेही में है। श्रद्धालुओं का विश्वास कभी भी लापरवाही और प्रशासनिक चुप्पी से धोखा नहीं खा सकता।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
