Uttar Pradesh

राजीव गांधी साउथ कैम्पस बीएचयू में आयोजित हुआ साइबर जागरूकता कार्यशाला

साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा राजीव गांधी साउथ कैम्पस, बीएचयू बरकछा में कार्यशाला।

मीरजापुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । “साइबर जागरूकता दिवस” के अवसर पर बुधवार को साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा राजीव गांधी साउथ कैम्पस, बीएचयू बरकछा में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ‘सोमेन बर्मा’ के निर्देशन में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यशाला में अधिकारियों ने साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी। डिजिटल गिरफ्तारी, सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग ऐप के जरिये ठगी, ऑनलाइन खरीदारी में धोखाधड़ी, टेलीग्राम एप्लीकेशन से ठगी, यूपीआई, वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग अपराधों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि साइबर अपराध की घटना घटित हो जाए तो राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित क्या करें और क्या न करें विषयक दिशा-निर्देश पम्पलेट के माध्यम से वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मा. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह, पल्लवी सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह तथा कैंपस के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. विनोद कुमार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top