Jammu & Kashmir

पुरमंडल के मंडल गांव में पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश गंगा ने लगाया राहत शिविर, 50 से अधिक लोगों को मिली मदद

जम्मू,, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

पुरमंडल के मंडल गांव में विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश गंगा द्वारा राहत शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 50 लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर उनके हुए नुकसान और समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

स्थानीय ग्रामीणों ने विस्तार से बताया कि आपदा के कारण उन्हें कितना नुकसान झेलना पड़ा है और किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चंद्रप्रकाश गंगा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार को जनता की सेवा करनी चाहिए, लेकिन उनके मंत्री केवल अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पुरमंडल एक पहाड़ी इलाका है, जहाँ की सड़कों, संपर्क मार्गों और स्कूलों को भारी नुकसान पहुँचा है। गंगा ने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद स्थानीय लोगों के करोड़ों रुपये के नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर जिला विकास परिषद सदस्य अवतार सिंह, हेमराज जय शर्मा, श्रीमान शर्मा, पूर्व सरपंच योगेंद्र शर्मा, रामसरूप शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top