HimachalPradesh

शिमला में स्कूल की जीप खाई में गिरी, प्रिंसिपल सहित बच्चे घायल

हादसे का शिकार हुई जीप

शिमला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के सुन्नी थाना क्षेत्र के तहत धामी के पास पनियाली में एक स्कूल की गाड़ी के खाई में गिरने से प्रिंसीपल सहित स्कूली बच्चों को चोटें आई है। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह सरस्वती विद्या मंदिर पनोही की एक बोलेरो गाड़ी प्रिंसीपल व 8 बच्चों को बिठाकर जा रही थी। जब यह गाड़ी पनियाली के पास पहुंची तो यहां 150 मीटर खाई में जा गिरी। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और स्वास्थ्य केंद्र हलोग धामी पहुंचाया गया। हादसे के बाद पंचायत प्रधान मीरा शर्मा, धामी चौकी प्रभारी राजेंद्र पाल, विकास जमवाल, नायब तहसीलदार राकेश भी अस्पताल पहुंचे। प्रशासन ने तत्काल राहत के रूप में प्रिंसीपल देवीचंद शर्मा को 5000 और प्रत्येक बच्चे को 2-2 हजार रुपए की सहायता दी। पंचायत प्रधान मीरा ने बताया कि 3 बच्चों व प्रिंसीपल को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने आगामी जांच के लिए आई.जी.एम.सी. रैफर किया है, जबकि अन्य छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। सुन्नी पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top