BUSINESS

मुक्त व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ चल रही ‘सक्रिय बातचीत’ : गोयल

फिक्की के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल

नई दिल्‍ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ ‘सक्रिय बातचीत’ कर रहा है। गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने नई दिल्‍ली स्थित भारत मंडपम में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के ‘परिवर्तनकारी दुनिया में विकास के लिए सहयोग’ विषय पर आयोजित सम्मेलन ‘व्यापार गतिशीलता के प्रसार’ 2025 सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। गोयल ने कहा कि व्यापार समझौते के लिए अमेरिका और न्यूजीलैंड के साथ सक्रिय बातचीत चल रही है। भारत पहले ही मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते कर चुका है। गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यूरोपीय संघ के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते के दूसरे चरण को अंतिम रूप देंगे।

गोयल ने फिक्की लीड्स समिट में कहा कि ओमान के साथ भी जल्द ही व्यापार समझौता होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और कतर अक्टूबर के पहले हफ्ते में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top