HEADLINES

काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, राज्यपाल ने एयरपोर्ट की अगवानी

मेहमान प्रधानमंत्री के स्वागत में नृत्य पेश करते कलाकार

मेहमान प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाएंगे हाजिरी,विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के साक्षी बनेंगे, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

वाराणसी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम को तीन दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) पहुंच गए। स्थानीय हवाई अड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल और जिले के प्रभारी मंत्री ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर ही उन्हें औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम आज शाम काे विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने डॉ. रामगुलाम की गर्मजोशी से अगवानी की। इसके बाद वे एयरपोर्ट से नदेसर स्थित ताज होटल के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूरे मार्ग पर आकर्षक ढंग से सजावट के साथ काशी के मेहमाननवाजी का नजारा दिखा। रास्ते में स्कूली बच्चों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नागरिक ने भारत व मॉरीशस के ध्वज लहराकर मेहमान प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उनके एयरपोर्ट से होटल तक 11 प्रमुख स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें काशी की परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखी।

— गुरुवार काे गंगा आरती और काशी विश्वनाथ दरबार में देंगे हाज़िरी

प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम अपने काशी प्रवास के दौरान गुरुवार काे विवेकानंद क्रूज से गंगा यात्रा करेंगे और विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती के साक्षी बनेंगे। इसके बाद वे नमो घाट के रास्ते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटल लौटेंगे।

—मोदी-रामगुलाम की द्विपक्षीय वार्ता गुरुवार को

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ डॉ. रामगुलाम की द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित है। वार्ता में व्यापार, सांस्कृतिक सहयोग, विरासत संरक्षण और वैश्विक कूटनीतिक विषयों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी कल ही पूर्वाह्न वाराणसी पहुंचेंगे।

—काशी के बाद अयोध्या जाएंगे माॅरीशस के प्रधानमंत्री

शुक्रवार, 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे लगभग 10 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां रामलला के दर्शन का कार्यक्रम निर्धारित है। विदेश मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन की टीमें कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटी हुई हैं। काशीवासियों में भी इस दौरे को लेकर खासा उत्साह है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top