Maharashtra

टीएमसी की वार्ड रचना में 270आपत्ति व सुझाव पर हुई चर्चा

Discussion 270 objection ward for maction

मुंबई ,10 सितंबर (Udaipur Kiran) । ठाणे मनपा की वार्ड संरचना की प्रारूप योजना की घोषणा कर दी गई है। इस प्रारूप योजना पर कुल 270 आपत्तियाँ एवं सुझाव उठाए गए। राज्य सरकार ने इन आपत्तियों एवं सुझावों पर सुनवाई के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन एवं बंदरगाह) संजय सेठी को अधिकृत किया है। आज उनकी अध्यक्षता में बुधवार को नगर मुख्यालय स्थित स्वर्गीय नरेंद्र बल्लाल हॉल में प्रत्यक्ष सुनवाई हुई।

ठाणे नगर निगम में कुल सदस्यों की संख्या 131 है। कुल वार्डों की संख्या 33 है। जिसमें से चार सदस्यीय वार्डों की संख्या 32 और तीन सदस्यीय वार्डों की संख्या 1 है। ठाणे नगर निगम क्षेत्र में वार्डों की संख्या और उनका विस्तार मसौदा अधिसूचना के माध्यम से तय किया गया है। इस अधिसूचना के अनुसार, नागरिकों को आपत्तियां या सुझाव देने के लिए 04 सितंबर तक का समय दिया गया था। इस दौरान दर्ज की गई आपत्तियों और सुझावों पर बुधवार को एक भौतिक सुनवाई हुई। इस सुनवाई के लिए मंच पर मनपा आयुक्त सौरभ राव, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त (चुनाव) उमेश बिरारी, सहायक निदेशक, नगर नियोजन संग्राम कनाडे, सहायक आयुक्त सचिन बोरसे, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र नेर आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top