CRIME

सिरसा: पुलिस ने अंतराज्यीय नशा तस्कर को दबोचा, पौने तीन किलो अफीम बरामद

अफीम तस्करी मामले में जानकारी देते डीएसपी संदीप धनखड़।

सिरसा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर को पौने तीन किलो अफीम सहित जिले के गांव सालम खेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब छह लाख रुपये आकी गई है। डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक गांव ओढां के बस अड्डा से मंडी डबवाली की तरफ जा रहा है जो कि अफीम तस्करी के फिराक में है। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो एक युवक कंधे पर पीठू बैग लिए खड़ा था जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब पौने तीन किलोग्राम अफीम बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान मुकलेश यादव निवासी जिला पलामू झारखंड के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पूछताछ में पता चला है कि आरोपी विवाह-शादियों में वेटर का काम करता है और झारखंड से अफीम लाकर औढ़ा, संगरिया और डबवाली में क्षेत्र में तस्करी करता है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ ओढां थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ में अफीम तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा पुलिस ने एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान विनोद कुमार निवासी सिरसा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम शहर के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पीर मंदिर की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर घबरा गया और अचानक बाइक रोककर मोडऩे की कोशिश की। शक के आधार पर पुलिस टीम ने युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 31 ग्राम ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top