
नैनीताल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कार्यालय सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों और उत्तराधिकारी संगठन के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में आश्रितों ने शहीद स्मारकों के जीर्णोद्धार, उत्तरजीवी प्रमाण पत्र, पेंशन, परिचय पत्र, भूमि आवंटन व नामांतरण जैसी विभिन्न समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारकों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण शीघ्र कराया जाएगा। भूमि आवंटन से जुड़े प्रकरणों की प्रशासन स्तर पर जांच कर निस्तारण होगा। उन्होंने आश्रितों से कहा कि जिनकी पेंशन सुविधाएं लंबित हैं वे शीघ्र आवेदन करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर समाधान हो सके। अपर जिलाधिकारी को लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उन्होंने नगर निगम, पालिकाओं और पंचायतों को सभी स्मारकों की विशेष साफ-सफाई, रंग-रोगन और देखरेख सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने यह भी घोषणा की कि गांधी जयंती पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को आश्रितों और उत्तराधिकारियों को प्राथमिकता के साथ बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। बैठक में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष ललित पंत, जिला अध्यक्ष एनसी पांडे, भारत नंदन भट्ट, अपर जिलाधिकारी विवेक राय सहित कई अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
