
पानीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में डायरिया के मामलों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त डॉ. पंकज यादव ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हाल ही में मौसम में बदलाव और बरसात के चलते डायरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा है, ऐसे में आमजन को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की नितांत आवश्यकता है।
डॉ. पंकज यादव ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिए है कि डायरिया और उल्टी-दस्त के मामलों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि लोग पानी को हमेशा उबालकर ही पिएं तथा खुले में बिक रहे कटे हुए फल या सब्जियों से परहेज करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि। उल्टी-दस्त या डायरिया की स्थिति में किसी भी व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, विशेषकर पीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करना चाहिए व वहां उन्हें दाखिल करवाना चाहिए।
हर सीएचसी और पीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम तैनात है और पर्याप्त दवाइयों व सुविधाओं का प्रबंध है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस स्थिति में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि यह वर्ग संक्रमण के प्रति सबसे ज्यादा संवेदनशील होता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि किसी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित होती है तो तुरंत एसडीएम कार्यालय को इसकी सूचना दी जाए, ताकि वैकल्पिक व्यवस्था की जा सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष हेल्थ टीमों का गठन किया है। ये टीमें गांव-गांव और शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को डायरिया से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करेंगी। साथ ही स्वच्छता अभियान को और तेज किया गया है। डॉ. पंकज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों और जलभराव वाले क्षेत्रों की नियमित सफाई कराई जाए और कहीं भी गंदा पानी इकट्ठा न होने पाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
