Haryana

पानीपत में हुआ जिलास्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

पानीपर के आर्य कॉलेज में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी

पानीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में बुधवार को आर्य महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा जिलास्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगता में पानीपत जिले के 17 कॉलेजों से लगभग 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ.जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढाई के साथ-साथ समसायिक विषयों पर भी अपनी पकड बना कर रखनी चाहिए, जिसके लिए विद्यार्थियों को हर रोज समाचार पत्र अवश्य पढने चाहिए। डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में बढचढ कर भाग लेना चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक व गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.शिवनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आर्य कॉलेज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पानीपत जिले के समालखा, मतलोडा, बापौली, इसराना व पानीपत ब्लॉक के 17 कॉलेजों के लगभग 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. शिव ने बताया कि पहले सभी 17 कॉलेजों से आए विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग करवाई गई, जिसके बाद आठ टीमों का चयन किया गया, और अंत में पांच टीमों का चयन जोनल लेवल प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के लिए किया गय।

अंत उन्होंने बताया कि जोनल लेवल के लिए एसडी पीजी कॉलेज, पानीपत, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत, एसडी कॉलेज पानीपत की टीम नंबर दो व राजकीय महिला महाविद्यालय मतलोडा की दो टीमों का चयन किया किया गया। इस अवसर पर डॉ. गीतांजली साहनी, डॉ. बलकार सिंह, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. संदीप गुप्ता, प्राध्यापिका शिखा गर्ग, सुदेश, डॉ. उमेद सिंह, अमनदीप समेत अन्य स्टाफ सदस्सय मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top