HimachalPradesh

नये भवन में शिफ्ट होगा रिवालसर अस्पताल ,बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं : संजीव गुलेरिया

रिवालसर अस्पताल का औचक निरिक्षण करते हुए।

मंडी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के नागरिक अस्पताल रिवालसर की स्वास्थ्य सुविधाएं अब नव निर्मित भवन से चलेगी। एपीएमसी अध्यक्ष संजीब गुलेरिया ने वुधवार को नागरिक अस्पताल रिवालसर का औचक निरिक्षण किया इस दौरान उन्होंने यहां की स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया तथा पाया की पुराने भवन में मरीजों को कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पर पड़। मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। एक बेड पर दो- दो मरीज लेटे हुए पाए गए। जबकी पुराने भवन के साथ बने नए आधुनिक अस्पताल भवन जिसमें करीब 6 करोड़ राशि ख़र्च हुई है में बिजली पानी सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते नये भवन में स्वास्थ सेवाएं शुरू नहीं हो रही है। इस बात पर उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए हुये मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को आगामी दो दिनों के भीतर सभी जरुरी स्वास्थ सुविधायें नये भवन में शिफ्ट करने के कड़े निर्देश दिए तथा कहा की वह आगामी 15 दिनों के बाद वह दुवारा यहां की स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लेंगे।

उन्होंने बिजली तथा जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए की अस्पताल में बिजली पानी की कोई समस्या न रहे। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को भी आश्वासन देते हुए कहा की नये भवन में उनकी व मरीजों की जरूरतों को सरकार और स्थानीय प्रशासन तथा यहां की जनता के सहयोग से पूरा कर लिया जायगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top