
कोलकाता, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पड़ोसी देश नेपाल की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री सिलीगुड़ी स्थित ‘उत्तरकन्या राज्य सचिवालय’ से हालात पर पैनी निगाह रख रही हैं।
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पड़ोसी देश नेपाल में जो हालात बन रहे हैं, वह गहरी चिंता का विषय है। राज्य के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हमारी संवेदनशील मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार रात सचिवालय में रहकर हर स्थिति पर बारीकी से नजर रखी।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार दोपहर उत्तर बंगाल रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में भी नेपाल की स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपने पड़ोसी देश नेपाल से बेहद लगाव है। लेकिन इस समय वहां के हालात पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। इस बारे में तभी बोल सकती हूं, जब भारत सरकार कुछ कहे।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
