
जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में विभिन्न कारणों से फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए राजस्थान पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर स्थित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) कार्यालय में एक विशेष सेल स्थापित की गई है।
इस सेल का मुख्य उद्देश्य नेपाल में कठिनाई झेल रहे भारतीयों को शीघ्र और प्रभावी मदद पहुंचाना है। इसके लिए चौबीस हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। जिनके माध्यम से नागरिक सीधे संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
सेल का हेल्पलाइन नंबर : 0141-2740832 तथा 0141-2741807 है। इसके साथ ही त्वरित मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर 97849-42702 भी जारी किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण
सेल की जिम्मेदारी एसपी गोवर्धलाल सोकरिया को सौंपी गई है। वहीं तीन अनुभवी पुलिस अधिकारियों को राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित को तुरंत सहयोग मिल सके।
नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
इस पहल से नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक और उनके परिजन अब राजस्थान पुलिस की मदद से सीधे संपर्क कर सकते हैं। किसी भी परेशानी, सूचना या शिकायत के लिए इन नंबरों पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran)
