
सिरसा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कार्यकर्ता बुधवार को शहर में रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। बसपा प्रदेशाध्यक्ष डा. कृष्ण जमालपुर ने बताया कि दीन दयाल निवासी खारी सुरेरां सिरसा के लघु सचिवालय में लंबे समय से धरने पर बैठा हुआ है, जिसकी उचित व समाज के हित की मांग है कि गांव का मौजूदा सरपंच जसवंत सिंह गांव में चिट्टे का नशा करते व बेचता पाया गया था, उसकी वीडियो व फोटो देने के बाद भी सिरसा के उपायुक्त जान-बुझकर बचा रहे हैं। एक बहुत बड़ी साजिश के तहत नशे को बढ़ाया जा रहा है। उनकी मांग है कि सरपंच जसवंत सिंह तुरंत प्रभाव से पद विमुक्त किया जाए व इसके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही की जाए।
इसी प्रकार गांव खारियां में अनुसूचित के लोगों की गली पर जबरन कब्जा किया गया था, उस मामले में पार्टी के पदाधिकारियों ने 11 मार्च 2025 को उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया था, उस मांग पत्र को कुछ महीनों तक दबाकर रखा गया, उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीडि़त परिवार पर मौजूदा सरपंच प्रतिनिधि के पति तेग बहादुर पूनिया के साथ मिलकर कब्जाधारी लोगों ने पीडि़त परिवार पर ही मुकदमा करवा दिया। उपरोक्त मामले में रानियां थाना प्रभारी ने पीडि़त परिवार को थाने में बुलाकर डराया, धमकाया व उन्हीं के ऊपर कार्यवाही करने का दबाव बनाया।
प्रदेश प्रभारी रामसिंह प्रजापति ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में लेबर विभाग का पोर्टल जोकि लंबे समय से बंद है, को तुरंत प्रभाव से खोला जाए, ताकि मजदूरों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मजदूरों को प्राप्त हो सके। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर 2024 हेतू चल रही भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा राज्य की अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाए।
जिलाध्यक्ष रामधन चौटाला ने बताया कि सिरसा शहर में सीवरेज ब्लॉकेज के कारण सिरसा शहर के सभी वार्डों व मुख्यत: वार्ड न. 24 में जण्डवाला मोहल्ला, सिरसा में क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण करवाया जाए तथा उनको सहायता प्रदान की जाए। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह राठी, पूर्व प्रदेश सचिव लीलूराम आशाखेड़ा, जिला प्रभारी भूषण लाल बरोड़, धर्मपाल माखोसराणी, गुरदीप कंबोज, रामभगत, पुष्पेंद्र शास्त्री, रोहित गर्वा, हंसराज बौद्ध, भगवान दास बरोड़, रानियां विधानसभा अध्यक्ष पन्नालाल बरोड़, कांलावाली अध्यक्ष जसवंत सिंह आदि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
