हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौंद क्षेत्र के गांव गढ़ी अजीमा के शराब के
ठेके पर सेल्समैन की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले की
जांच कर रही है।
गांव गैबीनगर निवासी 51 वर्षीय सत्यवान पिछले तीन महीनों से गांव गढ़ी अजीमा
के शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा था। मंगलवार की रात को ठेके का दरवाजा बंद
करके अंदर ही सो गया था। जब सुबह देखा कि ठेके का दरवाजा बंद हैं तो ग्रामीणों ने बाहर
से आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी।
इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो देखा सेल्समेन सत्यवान चारपाई से नीचे पड़ा
हुआ है। जब उसको पास जाकर देखा तो वो मृत अवस्था था। उसके पास खाने का टिफन भी खुला
ही पड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी और उसके शव को पोस्टमार्टम
करवाने के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही
है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
