
– 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
– नवरात्र मेले की तैयारियों का मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने लिया जायजा
मीरजापुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी 22 सितम्बर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र की तैयारियों को लेकर बुधवार को मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विन्ध्याचल मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मां विंध्यवासिनी मंदिर, पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी और सदर बाजार मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर सफाई, पेयजल, विद्युत व यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नवरात्र में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य तेज गति से हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर बने गड्ढों को शीघ्र भरने और पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने अनुमान जताया कि इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह अधिक है और लगभग 30 लाख से अधिक श्रद्धालु नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आ सकते हैं। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
