Madhya Pradesh

राजगढ़ःफसल बीमा सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लेकर किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को पचोर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों ने फसल बीमा सहित 12 अन्य मांगों को लेकर तहसीलदार आनंद जायसवाल को मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से उन्हें लाभ नही मिल रहा है, इसके साथ ही पिछले दो साल से बीमा राशि नही मिली। सैटेलाइट सर्वे से वास्तविक नुकसान का पता नही चलता, किसानों ने क्राॅप कटिंग रिपोर्ट के आधार पर बीमा राशि तय करने की मांग की है। किसानों ने अल्पवृष्टि और पीला मोजाक से प्रभावित सोयाबीन की फसल के लिए 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा की मांग की है। 2023-24 की रबी और खरीफ फसलों का सही बीमा क्लेम, खराब फसल की राहत राशि चार हजार रुपए प्रति हेक्टेयर और सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6500 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है। इस मौके पर किसानों ने आयात-निर्यात नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस नीति से आलू, प्याज और लहसुन कम कीमत पर बिक रहे है साथ ही किसानों ने बिजली उपलब्धता 10 घंटे करने और खाद समय पर उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष जगदीशसिंह बड़गौता, प्रकाशसिंह जादम, रमेशचंद्र जादम, हीरालाल सिसोदिया, महेश जादम सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top