
इंदौर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर संभाग के धार जिले के बदनावर भैंसोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखेंगे।
यह पार्क मालवा और निमाड़ की साझी बुनियाद पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है। 2177 एकड़ में पीएम मित्र पार्क आकार ले रहा है। इस पार्क में जो वस्त्र परिधान बनेंगे वो मालवा की अधोसंरचना और निमाड़ के कॉटन व श्रम के साझे सहयोग से निर्मित होंगे। यह पार्क किसानों के साथ ही युवाओं, महिलाओं और श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनाएगी। प्रदेश के रोजगार क्षेत्र में इस तरह यह एक अनोखा उद्योग होगा, जिसमें प्रत्यक्ष रूप से दो लाख रोजगार सर्जित होंगे।
पीएम मित्रा पार्क की बदनावर से देश व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी में है। बदनावर भैंसोला सड़क, रेल और वायु मार्ग से सीधा जुड़ा हुआ है। यहां से मुम्बई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल के लिए मेघनगर व रतलाम रेलवे यार्ड 100 किमी. के दायरे में है। इसके अलावा इंदौर एयरपोर्ट से 120 किमी. और अहमदाबाद 330 किमी. दूरी पर है। साथ ही यहां से 70 किमी. दूर एक अन्य एयरपोर्ट भी प्रस्तावित है। एक्सप्रेस-वे से जहां देश की राजधानी के अलावा राजस्थान और गुजरात दोनों राज्यों से कनेक्टिविटी सुगम होगी। वहीं इस क्षेत्र की चारों दिशाओं से और बेहतर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बदनावर से थांदला रोड एनएचएआई द्वारा मंजूर कर लिया गया है।
भैंसोला में आकार ले रहे टेक्सटाइल पार्क के सबसे सकारात्मक पहलुओं में निमाड़ के किसान और यहां की कपास वाली उपजाऊ भूमि भी है। यहां के किसानों को अब वस्त्र निर्माण की पूर्ति के लिए कपास उत्पादन के बेहतर अवसर होंगे। जो अब से पहले कभी नही मिले है। कृषि विभाग से मिली जानकारी अनुसार इंदौर संभाग के बड़वानी, खरगोन, खंडवा बुरहानपुर और धार के किसानों द्वारा 5 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में कपास की खेती की जाती है। पीएम मित्रा योजना के तहत निर्मित हो रहे इस पार्क का उद्देश्य भी यहीं है कि पूरे देश में एकीकृत टेक्सटाइल वैल्यू चेन को एक ही स्थान पर विकसित करना है। यानी निमाड़ के खेतों में उपजे जाने वाले कपास को बदनावर के इस पार्क में फाइबर का रूप दिया जाए।
राज्य सरकार और भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश लिमिटेड नामक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) का गठन किया गया। साथ ही, इंडियन कॉटन फेडरेशन, साउदर्न इंडिया मिल्स एसोसिएशन, तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन और टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन, दुबई जैसी प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं के साथ भी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे पार्क के इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जा सके। यहां निर्माण गतिविधियां तेजी से चल रही हैं, जहां 60 प्रतिशत साइट लेवलिंग और पार्क के मुख्य द्वार का निर्माण पूरा हो चुका है। राज्य राजमार्ग-18 से करीब 1.4 किमी लंबी छह लेन की सम्पर्क सड़क, बदनावर से 220 के.व्ही. की पावर लाइन और माही डैम से 20 एमएलडी जलापूर्ति योजना जैसी प्रमुख बाहरी परियोजनाएं भी प्रगति पर हैं। पार्क को ग्रीन रेटिंग प्राप्त करने के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कॉउंसिल के साथ परामर्श भी किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
