
गोलाघाट (असम), 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने बुधवार काे ‘प्रधानमंत्री नीम कॉरिडोर’ के तहत नीम का पौधा लगाया। नीम कॉरिडोर गोलाघाट जिला के नुमालीगढ़ में है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के असम दौरे के दौरान उनके सम्मान में उठाया गया। उन्हाेंने कहा कि नुमालीगढ़ में रैली स्थल तक 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क के किनारे नीम के पेड़ लगाकर उनका हरित और यादगार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि यह एक विशेष व्यक्ति के लिए एक विशेष स्वागत है।
प्रधानमंत्री मोदी घोषित तय कार्यक्रम के अनुसार 14 सितंबर को नुमालीगढ़ का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री यहां पर डांस आधारित बायो रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे। 2.2 किलोमीटर लंबाई में 600 नीम पाैधरोपण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खुमटाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक मृणाल सैकिया के इस पहल के तहत नीम का पौधा लगाकर ख़ुशी महसूस कर रहा हूं।
———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
