
पौड़ी गढ़वाल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य आंदोलनकारी एवं कामरेड देवानंद नौटियाल के आकस्मिन निधन पर विभिन्न संगठनों ने जिला पंचायत के सभागार में श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रख शोक जताया गया।
बुधवार को पुराने जिला पंचायत सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न संगठनों ने कामरेड देवानंद नौटियाल को याद किया। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्ष अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनकी सक्रीय भूमिका रही। वक्ताओं ने कहा कि राठ क्षेत्र की जनसमस्याओं को उठाने व समाधान की दिशा में उन्होंने हमेशा अग्रिणी भूमिका निभाई। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, भोजनमाता, ग्राम पहरी सहित हर वंचित, शोषित, दलित की एक बुलंद आवाज हमनें हमेशा के लिए खो दी है।
इस मौके पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश नौडियाल, सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, मोहित सिंह, आशीष रावत, बिमल नेगी, आशीष नेगी, जसपाल रावत, विजयदर्शन बिष्ट, अनीता रावत आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
