Bihar

जलमिनार निर्माण में बाधा, ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत

शिकायत करने थाना पहुंचे ग्रामीण

भागलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर पंचायत अंतर्गत मोहिबलीचक वार्ड नंबर-3 में जलमीनार निर्माण का कार्य बीच में ही अटक गया है। पीएचईडी विभाग की ओर से सरकारी जमीन पर छोटा जलमीनार बनाया जा रहा था।

इसी दौरान स्थानीय व्यक्ति राजा ने उक्त जमीन को अपनी बताते हुए कार्य को रुकवा दिया। इसके विरोध में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष हबीबपुर थाना पहुंचे और राजा के खिलाफ लिखित आवेदन दिया। आक्रोशित महिला तनुजा परवीन ने बताया कि वार्ड नंबर-3 में 100 से अधिक घर हैं, जहां लंबे समय से पेयजल संकट है।

पानी की समस्या इतनी गंभीर है कि लोग आज भी दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर हैं। कई बार पंचायत और विभाग को आवेदन देने के बाद आखिरकार पीएचईडी विभाग ने मोहिबलीचक में जलमीनार बनाने की योजना स्वीकृत की। काम शुरू होते ही लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन जमीन विवाद खड़ा होने से कार्य बीच में रुक गया। शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि यह जमीन सरकारी है और यहां जलमीनार बनने से पूरे वार्ड की प्यास बुझ जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजा नाम का व्यक्ति जानबूझकर कार्य रोककर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। महिलाओं ने भी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि गर्मी के दिनों में पानी की समस्या और विकराल हो जाती है। इस संबंध में हबीवपुर थानाध्यक्ष पंकज ने बताया कि जमीन की जांच कराई जाएगी। यदि यह सरकारी जमीन है तो जलमीनार का निर्माण हर हाल में जारी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी सरकारी काम में बाधा डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top