West Bengal

डायमंड हार्बर में बांध धंसने से नूरपुर जेटी घाट पर बंद हुई फेरी सेवा

नूरपुर जेटी

दक्षिण 24 परगना, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में डायमंड हार्बर-2 ब्लॉक के नूरपुर जेटी घाट के पास बांध पर दरार और धंसान की घटना सामने आई है। देखते ही देखते बांध का रास्ता हुगली नदी के पानी में समाने लगा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। रायचक के नूरपुर जेटी समेत परिवहन विभाग का फेरी सर्विस कार्यालय भी मंगलवार रात से नदी में समा गया। नतीजतन फेरी सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।

हावड़ा और पूर्व मेदिनीपुर के साथ इस इलाके के लोगों की मुख्य आवाजाही का साधन यही फेरी सेवा थी। इसके बंद होने से दैनिक यात्रियों समेत हजारों लोग भारी परेशानी में हैं।

कुछ दिन पहले विदेशी मालवाहक जहाज ने नियंत्रण खोकर नूरपुर में हुगली नदी के इस बांध को टक्कर मार दी थी। इसी कारण मंगलवार सुबह से बांध से सटे रास्ते में दरारें पड़नी शुरू हुईं और रात तक हालात भयावह हो गए। करीब 120 मीटर क्षेत्र में धंसाव दर्ज किया गया है, जो लगातार बढ़ रहा है।

प्रशासन ने धंसान प्रभावित इलाके से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है और पूरे क्षेत्र को घेर दिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई विभाग और कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की। महकमा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। बांध की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है।

नूरपुर जेटी से कुछ दूरी पर पोर्ट ट्रस्ट का एक और जेटी मौजूद है। खबर है कि सांसद अभिषेक बनर्जी की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए उस जेटी से फेरी सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया है। हालांकि, वहां भी दिक्कतें हैं क्योंकि धंसान से सड़क का कुछ हिस्सा नदी में बह गया है, जिससे रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।

बुधवार को डायमंड हार्बर के विधायक पन्नालाल हालदार मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि हालात सामान्य होने में समय लगेगा। अभी मिट्टी डालकर बांध के रास्ते को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है। अनुमान है कि 2 हफ्ते बाद लोग पैदल आवाजाही कर पाएंगे, लेकिन वाहनों की आवाजाही फिलहाल पूरी तरह बंद रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top