Chhattisgarh

जांजगीर : बिहान योजना से गृहिणी से सफल उद्यमी बनी जानकी

गृहिणी से बनी सफल उद्यमी जानकी यादव की प्रेरणादायी यात्रा

जांजगीर-चांपा, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत पिपरसत्ति की जानकी यादव, पहले एक साधारण गृहिणी थीं। घर की चौखट तक सीमित जीवन, चूल्हा-चौकी का काम और कभी-कभार मजदूरी से ही परिवार का गुजर-बसर चलता था। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी, यहाँ तक कि अपना खेत भी गिरवी रखना पड़ा। लेकिन वर्ष 2020 उनके जीवन का अहम मोड़ साबित हुआ। गाँव में बिहान टीम के आगमन से जानकी यादव श्री राधा रानी महिला स्व-सहायता समूह से जुड़ीं। समूह से जुड़ते ही उन्होंने अपनी ज़िंदगी को नई दिशा देने का निश्चय किया।

बिहान योजना के तहत जिले की महिलाएँ प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। जानकी यादव जैसी सदस्य आज न केवल अपने परिवार को संवार रही हैं, बल्कि सामुदायिक विकास में भी योगदान दे रही हैं। सबसे पहले समूह को 60 हजार सामुदायिक निवेश कोष प्राप्त हुआ, जिससे जानकी यादव ने अकेले ऋण लेकर छोटा कपड़े का व्यवसाय शुरू किया। यह कदम उनके आत्मनिर्भर बनने की ओर पहला मजबूत प्रयास था। इसके बाद समूह के माध्यम से बैंक से ऋण सुविधा मिली।

जानकी यादव ने 80 हजार का लोन लेकर सबसे पहले अपना गिरवी रखा खेत छुड़वाया। फिर सन 2024 में उन्होंने पुनः 60 हजार का ऋण लेकर सेट्रिंग प्लेट्स एवं अन्य मकान निर्माण संबंधी उपकरण खरीदे और दूसरा आजीविका कार्य शुरू किया। आज उनका सेट्रिंग व्यवसाय प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों लगाया जा रहा है जिससे उन्हें निरंतर अच्छी आमदनी हो रही है। आज जानकी यादव न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम हैं, बल्कि अपनी बेटी को रायपुर में नर्सिंग की पढ़ाई भी करवा रही हैं। जानकी यादव कहती कि पहले मेरी स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन बिहान योजना से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में उजाला आया। अब मैं आत्मनिर्भर हूँ और अपने परिवार को सम्मानजनक जीवन दे पा रही हूँ। गाँव की अन्य महिलाएँ भी इस योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top