Chhattisgarh

कोरबा : न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे

न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे
न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे
न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे

कोरबा, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा में आज बुधवार काे ‘ग्रैंड पैरेंट्स डे’ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

मुख्य अतिथि गुणवंती यादव एवं विशेष अतिथि बी. एल. साहू (संरक्षक, न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल) की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में बड़ों के प्रति सम्मान, प्रेम और पारिवारिक मूल्यों को संरक्षित रखने की प्रेरणा दी।

विद्यालय के चेयरमैन किशोर कुमार साहू, निदेशक दिलीप कुमार साहू, प्रधानाचार्य डीएस राव, उप-प्राचार्या कीर्ति हेरिट तथा हेड मास्टर जगजीत सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन हुआ।

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य, नाट्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर दादा-दादी एवं नाना-नानी ने भी बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम का उद्देश्य पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करना, विद्यार्थियों में बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना तथा पीढ़ियों के मध्य सेतु का निर्माण करना था।

न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल परिवार ने सभी आगंतुकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top