Bihar

छात्राओं की समस्याओं को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता

भागलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर के एसएम कॉलेज में छात्राओं की समस्याओं को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाविद्यालय में बाथरूम की सुविधा ठीक नहीं है, पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। सेनेटरी पैड मशीन की व्यवस्था नहीं है और खेल सामग्री की भी कमी है।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कई मौकों पर छात्राओं के साथ शिक्षकों का गलत व्यवहार होता है। जिससे छात्राओं को मानसिक तनाव झेलना पड़ता है। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन से मांग किया कि इन सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। वहीं एसएम कॉलेज की प्रिंसिपल ने कही कि छात्राओं की शिकायतें सही हैं और प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलेज में सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा ताकि छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top