
नैनीताल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा प्रतिष्ठित फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी (एफएनए) सम्मान से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान देश में विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वोच्च उपलब्धियों में से एक है। वर्ष 1970 तक इस सम्मान को एफएनआई (फेलो ऑफ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ऑफ इंडिया) कहा जाता था, जिसे बाद में एफएनए नाम दिया गया।
प्रो. रावत को यह उपलब्धि मेडिसिनल केमिस्ट्री में विशेष योगदान, विशेषकर पार्किंसन रोग पर उनके शोध कार्य के लिए प्राप्त हुई है। उनकी शोध परियोजना मानव परीक्षण के दूसरे चरण में है, जिसने गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से जूझ रहे रोगियों के उपचार के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं। यह उपलब्धि उत्तराखंड को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में 46 वर्ष बाद मिली है। वर्ष 1979 में उनके शोध-निर्देशक प्रो. डीएस भकुनी को यह सम्मान मिला था।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
