Uttrakhand

महिला लायनेस क्लब की तनुजा अध्यक्षा और शालीनी बनी सचिव

महिला लायनेस क्लब, हल्द्वानी की नई कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमे संस्था द्वारा तनुजा जोशी अध्यक्षा और शालीनी गुप्ता को सेक्रेटरी मनोनीत किया गया

हल्द्वानी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज महिला लायनेस क्लब की नई कार्यकारणी के लिए 2025 के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया, जिसमे सभी मेम्बरों द्वारा तनुजा जोशी को अध्यक्ष, शालीनी गुप्ता को सेक्रेटरी और अलका वार्ष्णेय ट्रैजरार व पूनम सैनी को सोशल मीडिया प्रभारी पद के लिए मनोनीत किया।

कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष रीता अग्रवाल जी,संगीता टंडन, ऊषा मुकेश जी, कामिनी पाल हेमा नेगी, मीरा पाल, राधा अग्रवाल, अनीता गुप्ता, छवि गोयल, हेमा नेगी, मीनाक्षी गुप्ता व नीलम जोशी, नीलम डसीला, श्यामली छिमवाल, सुचित्रा जायसवाल, कुसुम दिगारी, संगीता गुप्ता, आदि उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top