RAJASTHAN

जयपुर पिंक पैंथर्स जयपुर में अपने होम लेग में जीत की लय के साथ उतरेंगे

जयपुर पिंक पैंथर्स जयपुर में अपने होम लेग में जीत की लय के साथ उतरेंगे

जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात जायंट्स को रोमांचक टाई-ब्रेकर गोल्डन रेड में हराने के बाद अब जयपुर पिंक पैंथर्स जयपुर में अपने होम लेग में जीत की लय के साथ उतरेंगे। दो बार की चैम्पियन टीम ने यह अहम जीत दर्ज की, जिसमें स्टार रेडर नितिन कुमार ने 15 अंक जुटाए और आखिरी गोल्डन रेड में जीत पक्की की।

नितिन कुमार ने कहा कि यह जीत दबाव की स्थिति में संयम और अपनी तैयारी पर भरोसा रखने का नतीजा है। उन्होंने कहा, कोच ने मुझे खुलकर खेलने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने को कहा था। मैंने बस उसी पर ध्यान दिया और वही हमारे लिए निर्णायक साबित हुआ।

हेड कोच नरेंद्र रेड्डी ने टीम के अनुशासन की तारीफ की। खासकर विरोधी कप्तान मोहम्मद रेज़ा शाडलुई को रोकने में। उन्होंने कहा, हमारी रणनीति साफ थी और लड़कों ने उस पर अमल किया। नितिन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यही हमें इस कड़े मुकाबले में बढ़त दिला गया। रेड्डी ने टीम के युवा खिलाड़ियों को मौके देने की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, कई खिलाड़ी अभी भी लीग की रफ्तार के साथ तालमेल बैठा रहे हैं, लेकिन उनका प्रयास और समर्पण शानदार रहा है। हर मैच में उन्होंने लड़ाई दिखाई है और यह आगे के लिए उत्साहजनक है।

आगामी होम लेग को लेकर नितिन ने कहा कि पिंक पैंथर्स इस लय को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ऐसे करीबी मैच में जीत हमें आत्मविश्वास देती है। अब हम जयपुर लौट रहे हैं और अपने फैन्स के सामने खेलना हमें और ज्यादा जोश देगा। रेड्डू ने भी फैन्स के समर्थन को अहम करार दिया। उन्होंने कहा, यह जीत हमें जयपुर लेग के लिए सही स्थिति में लेकर जाती है। हमारे समर्थकों की ऊर्जा बेहद महत्वपूर्ण होगी और हम उन्हें गर्व महसूस कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दो जीत और दो हार के साथ, पिंक पैंथर्स अब अपने घरेलू मैदान के फायदे को सीजन के बाकी हिस्से के लिए एक मजबूत शुरुआत में बदलने की कोशिश करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top