RAJASTHAN

सक्षम जयपुर अभियान के तहत 12 सितंबर से लगाए जायेंगे जोन स्तर पर शिविर

नगर निगम ग्रेटर ने  स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा सक्षम जयपुर अभियान के तहत जोन स्तर पर शिविर लगाकर विशेष योग्यजन एवं वृद्धजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण हेतु उनकी आवश्यकता एवं पात्रता अनुसार कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण (ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, कमर की बेल्ट, घुटने की बेल्ट, सर्वाइकल कॉलर, बैसाखी, कृत्रिम डेंचर, चश्मे, वॉकर, ट्राइपॉड, श्रवण यंत्र) उपलब्ध कराए जायेंगे। जिसके लिए चिह्नीकरण शिविर का आयोजन 12 सितंबर को मानसरोवर जोन कार्यालय एवं जगतपुरा जोन कार्यालय में किया जाएगा।

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने बताया कि 15 सितंबर को विद्याधर नगर एवं मुरलीपुरा जोन कार्यालय में शिविर आयोजित किया जायेगा। 16 सितंबर को झोटवाड़ा जोन एवं 17 सितंबर को मालवीय नगर जोन कार्यालय व साँगानेर जोन कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों में चिकित्सा विभाग एवं एलिम्को के द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं चिह्नीकरण का कार्य किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top