Madhya Pradesh

जबलपुर : कार में मिली सैन्य अधिकारी की लाश, पुलिास जांच में जुटी

कार में मिला आर्मी ऑफिसर का शव

जबलपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कैंट थाना अंतर्गत एक आर्मी ऑफिसर की लाश मिलने से दहशत फैल गई बताया जाता है कि सदर इंडियन कॉफ़ी हाउस के सामने पार्किंग में खड़ी कार में एक व्यक्ति का शव पाया गया। कार में शव होने की सूचना मिलते ही कैंट थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लगते ही आर्मी खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एमएच के स्टाफ ने तत्काल कार में मौजूद सैन्य अधिकारी को हास्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह 11.30 सूचना मिली थी सदर मेन रोड में खड़ी एक कार में कोई व्यक्ति अचेत अवस्था में ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा, इसी दौरान आर्मी हास्पिटल का स्टाफ एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गया था। मिलिट्री हास्पिटल के स्टाफ ने बताया कि कार में मौजूद व्यक्ति मेजर वी विजय कुमार है, जो कि मिलिट्री हास्पिटल जबलपुर में पदस्थ हैं, हालांकि प्रारंभिक तौर पर यह कहा जा रहा है कार सवार सैन्य अधिकारी को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उसकी कार की ड्राइविंग सीट पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top