Assam

मणिपुर में प्रीपाक उग्रवादी गिरफ्तार, सुरक्षा व्यवस्था सख़्त

Image of the arrested PREPAK Rebel in Manipur.

इंफाल, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने इंफाल वेस्ट ज़िले में एक विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रीपाक) के सक्रिय कैडर को दबोच लिया।

मणिपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा आज जारी आधिकारिक बयान के अनुसार गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान खंगेम्बम चिंगखैगनबा मैतेई (26), निवासी हाओरेबी मयाई लाइकाई, के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे वांगोई थाने के अंतर्गत हाओरेबी अवांग लाइकाई क्षेत्र से पकड़ा।

पुलिस के अनुसार, मैतेई लंबे समय से दुकानदारों और आम जनता से उगाही की गतिविधियों में शामिल था।

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ज़िले के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है ताकि अन्य उग्रवादी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top