
हरिद्वार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर में टीबी से पीडि़त 50 रोगी परिवारों को पोषण किट प्रदान की गईं। यह अभियान का द्वितीय चरण है, जिसके जरिए मरीजों को स्वास्थ्य लाभ और शीघ्र उपचार में सहयोग दिया जा रहा है।
इन पोषण किटों में दालें, सोयाबीन, मूंगफली, दलिया जैसी प्रोटीन और पोषण युक्त सामग्री शामिल की गई, जो टीबी रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होंगी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सईद रफी ने कहा कि टीबी रोगियों को उपचार के दौरान पौष्टिक आहार की अत्यधिक आवश्यकता होती है। श्री फाउंडेशन की यह पहल निश्चित ही सराहनीय और प्रेरणादायी है।
श्री सीमेंट लक्सर प्लांट के एचआर हेड शिवराज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित दूसरे चरण का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
इस अवसर पर श्री फाउंडेशन ट्रस्ट से अश्विनी शर्मा और कैलाश चंद, तथा स्वास्थ्य केंद्र की ओर से डॉ. नलिन्द्र असवाल, डॉ. हेमंत खर्कवाल, डॉ. अवनीश शर्मा, एसटीएस शुभम सैनी और आशीष कुमार मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
