Haryana

सोनीपत: मेयर ने बैठक में अवैध कब्जों को मालिकाना हक देने का मुद्दा उठाया गया

सोनीपत: मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

नगर निगम के मेयर एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने स्थानीय निकाय

मंत्री विपुल गोयल के साथ बुधवार को हुई बैठक में नागरिकों को मालिकाना हक देने सहित

कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

चंडीगढ़

स्थित यू टी गेस्ट हाउस में मेयरों की बैठक में राजीव जैन ने कहा कि सरकार ने गांवों

में 500 गज तक के रिहायशी मकानों के मालिकाना हक देने की योजना शुरू की है। इसलिए यह

योजना नगर निगम क्षेत्रों में भी लागू की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि गांवों में कुम्हारों

को बर्तन पकाने के लिए दी जाने वाली जमीन की योजना को निगम क्षेत्र के गांवों तक बढ़ाया

जाए।

उन्होंने

लाल डोरा प्रॉपर्टी धारकों को मालिकाना हक देने के लिए जांच और सर्वे जल्द पूरा करने

की मांग की तथा इसके लिए अलग से स्टाफ लगाने पर जोर दिया। राजीव जैन ने वैध हो चुकी

कालोनियों में अमृत योजना-2 के तहत सीवरेज और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने

के लिए बजट जारी करने की मांग रखी। उन्होंने अवैध और वैध हो चुकी कालोनियों में छूटे

हुए टुकड़ों को जल्द वैध करने तथा बिना नक्शे बने व्यावसायिक भवनों को नियमित करने

की नीति लागू करने का भी सुझाव दिया।

शहरों

में सड़कों के बेहतर रख-रखाव के लिए लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

के अधीन आने वाली सड़कों को नगर निगम को सौंपने का सुझाव भी उन्होंने दिया। साथ ही

टेंडर प्रक्रिया तेज करने की आवश्यकता बताई ताकि सोनीपत, अंबाला और पंचकूला

में विकास कार्य गति पकड़ सकें। इन निगमों में चार माह बाद चुनाव प्रस्तावित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top