हरिद्वार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज अंतरराष्ट्रीय सुसाइड प्रिवेंशन दिवस जागरूकता दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में आज मनोविज्ञान विभाग, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा सुसाइड प्रीवेंशन डे का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर प्रोफेसर श्यामलता जुयाल, फाइनेंस ऑफिसर प्रोफेसर राकेश कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ दीपक सिंह, डॉ नवीन पंत, डॉ मनोज कुमार चौहान, डॉ विक्रम सिंह, डॉ अजीत सिंह तोमर एवं विद्यार्थियों ने शिरकत की।
प्रोफेसर श्यामलता ने कहा कि व्यक्ति में आत्महत्या करने के लक्षण पहले ही दिखने लग जाते हैं। अगर इन्हें समय रहते पहचाना जाए और इसकी रोकथाम की जाए तो उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्रोफेसर राकेश जैन ने कहा की मनोविज्ञान में कई प्रकार की काउंसलिंग एवं थेरेपी उपलब्ध हैं, जिसका समय रहते उपयोग करके हम व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचा सकते हैं।
विभाग अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बचाव ही सबसे बड़ा समाधान है हमें समाज के लोगों को जागरूक करना होगा एवं इसके रोकथाम के लिए समाज में उपाय बताने होंगे। जब हम सब मिलकर इसको एक सामाजिक बीमारी समझेंगे तो इसका समाधान भी निकाल सकेंगे और समय रहते काउंसलिंग करके एवं मनोवैज्ञानिक उपचारों से किसी की जान बचाई जा सकती है। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने-अपने विचार रखें धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीपक सिंह ने किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
