
पौड़ी गढ़वाल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी नाज़िश कलीम के नेतृत्व में मंगलवार को सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन एवं जेनेरिक ड्रग्स–इफेक्टिव, इकोनॉमिकल एंड एसेंशियल अभियान के तहत पौड़ी बाजार की औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दवाओं की गुणवत्ता, जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता तथा एक्सपायरी एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर विशेष ध्यान दिया गया। समिति ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को केवल सुरक्षित व मानक दवाएँ ही उपलब्ध करायी जाएँ, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार त्यागी, औषधि निरीक्षक सीमा बिष्ट चौहान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल, आपूर्ति अधिकारी शैलेंद्र बड़ोला और सब-इंस्पेक्टर नवीन पुरोहित आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
