Haryana

हिसार : अंबेडकर बस्ती से नशा तस्कर गिरफ्तार, गांजा बरामद

अंबेडकर बस्ती से पकड़ा गया आरोपी।

​हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा को नशामुक्त बनाने की दिशा में हरियाणा

स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार कदम उठा रहा है। इसी क्रम में ब्यूरो

की हिसार यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर अंबेडकर बस्ती के पास से नशा तस्कर को गिरफ्तार

कर उसके कब्जे से 1.860 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया।

हिसार यूनिट प्रभारी उप-निरीक्षक बर्लिन ने बुधवार काे बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा

एवं उप पुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह के निर्देशन में यह कारवाई की गई। इसके तहत उप-निरीक्षक

सत्यपाल सिंह व उनकी टीम गुप्त सूचना के आधार पर बरवाला चुंगी नजदीक पुलिस लाइन पुल के नीचे

तैनात थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक अंबेडकर बस्ती में खाली प्लॉट में नशीला

पदार्थ गांजा बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत छापा मारकर एक युवक को काबू किया। तलाशी

लेने पर आरोपी के पास से 1.860 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान टोहाना की बाबा बूटा कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश के रूप में हुई है। आरोपी पर शहर थाना में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया

गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top