Haryana

गुरुग्राम में ट्रक-कैंटर टक्कर में चालक की मौत, क्रेन से निकाला गया शव

गुरुग्राम, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल हाइवे-48 पर मानेसर घाटी में ट्रक और कैंटर की टक्कर में कैंटर चालक योगेंद्र (अंबेडकर कॉलोनी, मथुरा) की मौत हो गई। कैबिन में फंसने के कारण शव को क्रेन की मदद से निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन ट्रक चालक फरार है।

पुलिस के अनुसार, मानेसर की घाटी में बुधवार की सुबह एक क्षतिग्रस्त कैंटर खड़ा था। उसका चालक कैंटर के कैबिन में फंसा हुआ था। आगे से कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था। मौके पर दूसरी कोई गाड़ी नहीं थी। पुलिस ने जांच की तो वहां पर एक ट्रक के खड़े होने के निशान मिले। पता चला कि कैंटर व ट्रक में इतनी भीषण टक्कर हुई थी कि कैंटर आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी बीच कैंटर का चालक अपने कैबिन में ही बुरी तरह से फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वह कैबिन में ही फंसा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से कैबिन को खिंचवाया और चालक को मुश्किल से बाहर निकाला। मृतक चालक की पहचान योगेंद्र निवासी अंबेडकर कालोनी मथुरा के रूप में हुई है। इस हादसे में ट्रक के बारे में अभी तक पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया। वह हादसे के बाद से ही ट्रक समेत फरार हो गया। जांच अधिकारी बिजेंद्र के मुताबिक हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंंगाले जा रहे हैं।—-

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top