HimachalPradesh

नाहन कॉलेज में हिंदी पखवाड़ा ‘शब्द उत्सव’ का शुभारंभ

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय, नाहन में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा – शब्द उत्सव का शुभारंभ

नाहन, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय, नाहन में सोमवार को राजभाषा हिंदी पखवाड़ा शब्द उत्सव का शुभारंभ हुआ। यह दो दिवसीय कार्यक्रम हिंदी विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि हिंदी केवल राजभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक अस्मिता की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हिंदी को अपनी अभिव्यक्ति और ज्ञान की भाषा बनाएं और इसका अधिक से अधिक उपयोग करें।

हिंदी विभाग के अनुसार शब्द उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, कविता पाठ, श्रुतलेख, सुलेख और नारा लेखन शामिल हैं।

कार्यक्रम के पहले दिन श्रुतलेख, सुलेख, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन निबंध लेखन और कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। समापन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी को सराहते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता भी विकसित होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top