
मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । निशानेबाज श्रद्धा रस्तोगी ने अपने हुनर का परचम लहराते हुए एक बार फिर पीतलनगरी का नाम रोशन किया है। जयपुर में आयोजित स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर वर्ग की दस मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही श्रद्धा ने आगामी श्री नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है जो 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक भोपाल में आयोजित होगी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौक की रहने श्रद्धा ने प्रतियोगिता में 400 में से 393 का प्रभावशाली स्कोर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना। इससे पहले दिल्ली स्थित डॉ. करप्णी शूटिंग रेंज में आयोजित प्री-स्टेट चैम्पियन में श्रद्धा ब्रांज मेडल जीत चुकी है। बद्धा ने सात महीने पहले ही शूटिंग का अभ्यास करना शुरू किया था और बेहद कम समय में ही उन्होंने राज्य स्तर पर मेडल जीत लिया है।
वर्तमान में श्रद्धा बुद्धि विहार स्थित गिल स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। यहां यह स्वयं अभ्यास करती हैं और सीनियर शिलड़ियों की देखरेख में तकनीकी सुधार पर ध्यान दे रही है। श्रद्धा ने बताया कि अब वह नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए रोजाना चार घंटे अभ्यास करेंगी। श्रद्धा के अनुसार वह टीएमयू में स्नातक की छात्रा है हैं और कॉलेज से लौटने के बाद रोजाना तीन घंटे रेंज पर पसीना बहाती हैं। श्रद्धा ने कहा कि उनका सपना है कि एक दिन यह भारतीय टीम का हिस्सा बनकर ओलम्पिक में मेडल जीते।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
