
मालदह, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाज़ी लगातार बढ़ती जा रही है। मालदह जिले के हरिश्चंद्रपुर इलाके में सांगठनिक फेरबदल के बाद हालात बिगड़ गए हैं। आरोप है कि मंगलवार देर रात कई तृणमूल नेताओं और पंचायत सदस्यों के घरों व दुकानों पर हमला किया गया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। यहां तक कि एक पंचायत सदस्य के पति को मारने की कोशिश की गई, हालांकि वे किसी तरह बच निकले।
इस घटना का आरोप सीधे-सीधे स्थानीय मंत्री, उनके भाई और समर्थकों पर लगाया गया है। विरोध में तृणमूल का ही एक गुट सड़क पर उतर आया और राज्य मार्ग पर अवरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में हरिश्चंद्रपुर-1 (ए) ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस में सांगठनिक फेरबदल हुआ। इसमें जिला परिषद सदस्य बूलबुल खान के करीबी जियाउर रहमान को ब्लॉक अध्यक्ष पद से हटाकर मंत्री समर्थक मोशरफ हुसैन को अध्यक्ष बना दिया गया। वहीं, युवा तृणमूल की अध्यक्षता भी मंत्री समर्थक विजय दास को दी गई, जिन पर आरोप है कि उन्हें कभी भी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता नहीं माना गया। इसी निर्णय से असंतोष गहराया और मंगलवार रात हालात विस्फोटक हो गए।
बुधवार सुबह से ही क्षेत्र में तनाव कायम है। पुलिस मौके पर मौजूद है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
इस बीच, भाजपा ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय गांगुली ने कहा कि मंत्री का भाई ताकत दिखाने के लिए इस तरह की हिंसा करवा रहा है। पहले भी उसने मंच से भड़काऊ भाषण देकर पिटाई करवाई थी, उसका केस चल रहा है। अब पंचायत प्रतिनिधियों के घरों में हमला किया गया है। तृणमूल खुद अपने ही झगड़ों में खत्म हो जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
