HimachalPradesh

सिरमौर में भूस्खलन से अब भी 62 सड़कें बंद, लोक निर्माण विभाग को 92 करोड़ का नुकसान

सिरमौर में लोक निर्माण विभाग को अभीतक 92 करोड़ का नुकसान ,62 सड़क मार्ग अभी भी बंद

नाहन, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश भर में मॉनसून ने भारी तबाही मचाई है। सिरमौर जिला भी इससे अछूता नहीं रहा। लगातार हुई भारी वर्षा और भूस्खलन से यहां सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।

सिरमौर में सड़कों की स्थिति सबसे अधिक दयनीय है। जिला में अभी भी 62 सड़क मार्ग बंद पड़े हैं। लोक निर्माण विभाग की टीमें लगातार बहाली कार्य में जुटी हुई हैं। विभाग ने इन मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी और टिप्परों को तैनात किया है ताकि जल्द से जल्द आवाजाही शुरू की जा सके।

अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सिरमौर, अरविन्द कुमार ने जानकारी दी कि जिले में विभाग को अब तक लगभग 92 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। कई स्थानों पर सड़कों में बड़े कट लग गए हैं और सड़कें पूरी तरह से समाप्त हो गई हैं। ऐसे स्थानों पर रिटेनिंग वॉल लगाकर सड़कों को फिर से चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विभाग का प्रयास है कि पहले इन मार्गों को जीपेबल बनाया जाए ताकि छोटे वाहन चल सकें। मौसम साफ होने के बाद इन्हें पूरी तरह मोटरेबल बनाया जाएगा। जिन क्षेत्रों में सड़कें पूरी तरह समाप्त हो गई हैं, वहां फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों की आवाजाही बनी रहे।

जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की लगातार कोशिशों के बावजूद भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से सिरमौर के लोगों को अभी भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top