HimachalPradesh

प्रधानमंत्री मोदी ने रखा हिमाचल का ख्याल, राहत पैकेज का किया ऐलान : त्रिलोक जमबाल

शिमला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता एवं विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की आपदा को गंभीरता से लेते हुए स्वयं स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचकर उनका दुख-दर्द बांटा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 9 सितंबर को हिमाचल दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मंडी, कुल्लू, चंबा सहित उन सभी जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया, जहां बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं ने भारी तबाही मचाई है। सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री ने कांगड़ा में एक उच्च स्तरीय बैठक कर आपदा की स्थिति और नुकसान का पूरा ब्यौरा लिया। इस बैठक में हिमाचल सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी और पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहा।

त्रिलोक जमवाल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रभावित परिवारों के कुछ सदस्यों से मिलकर उनके दुख-सुख साझा किए। उन्होंने घायलों के इलाज और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए विशेष प्रावधान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के लिए राहत की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त अग्रिम जारी करने के निर्देश भी दिए।

विधायक जमवाल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदा के समय हिमाचल का इतने गहराई से आकलन किया और त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि हिमाचल वास्तव में उनका दूसरा घर है।

उन्होंने प्रधानमंत्री का देवभूमि हिमाचल में आने और संकट की घड़ी में प्रदेशवासियों को सहायता देने के लिए दिल से आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top