HimachalPradesh

कमरे में फंदे से झूला कर्मचारी, मौत

शिमला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी में सरकारी विभाग का एक कर्मचारी अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मृत पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ननखड़ी में कार्यरत कर्मचारी प्रेमनाथ रूप्टा (48 वर्ष), पुत्र जगनाथ रूप्टा, गांव भबनोली, डाकघर समरकोट, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला अपने कमरे का दरवाजा देर तक न खोलने पर संदिग्ध स्थिति में पाया गया।

इसके बाद थाना ननखड़ी को सूचना दी गई कि प्रेमनाथ अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो प्रेमनाथ वेंटिलेटर पर रस्सी का फंदा लगाकर मृत अवस्था में लटका हुआ मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस घटना की जांच बीएनएसएस 194 के तहत की जा रही है।

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top