
नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी का जवाहर बाल मंच (जेबीएम) बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, संचार कौशल और उनके संपूर्ण विकास में सहायता के लिए राष्ट्रीय एकीकरण शिविर ‘तितली-2025’ का आयोजन करेगा।
यह शिविर जयपुर में 12 से 14 सितंबर आयोजित होगा। तीन दिवसीय शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 250 बच्चे शामिल होंगे, जो शैक्षिक, व्यावहारिक और प्रेरक सत्रों में हिस्सा लेंगे।
शिविर में कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अलका लांबा सहित कई नेता हिस्सा लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
