– राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात कर हालचाल जाना
चंडीगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छह दिन से मोहाली के अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री भगवंत मान का हालचाल जानने के लिए बुधवार को अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री की सेहत अब धीरे-धीरे सुधर रही है और उनकी रिपोर्ट भी सामान्य आई है।
राज्यपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कल पंजाब का दौरा करने के बाद 1600 करोड़ रुपये की टोकन राशि देने की घोषणा की है। बाकी राशि का भुगतान अलग-अलग एजेंसियों द्वारा असेसमेंट के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब को 100 प्रतिशत मुआवजा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया है कि पंजाब के बाढ़ प्रभावितों के लिए कोई कमी न हो। राज्यपाल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री की सेहत के लिए चिंतित थे। उन्होंने दो-तीन बार हाल पूछा और कहा कि हेलीकॉप्टर से उतरते ही मैंने उनकी सेहत के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि अब मुख्यमंत्री की तबीयत बेहतर है और उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पंजाब को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है। पीएम ने देखा कि बाढ़ के कारण हिमाचल से ज्यादा नुकसान पंजाब में हुआ है, खासकर चार-पांच जिलों में। कुछ नुकसान घग्गर नदी के कारण भी हुआ। केंद्र की एजेंसियां नुकसान का आकलन कर रही हैं। इसमें डीसी और अन्य रिपोर्टों के आधार पर फसलों, पशुओं और मकानों के नुकसान की जांच होती है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
